सिगरौली।धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत करैलारोड-सिंगरौली (13 किमी) नव-दोहरीकृत रेलखंड पर करैलारोड स्टेशन 92 रुट सिंगरौली स्टेशन 186 रुट और चुरकी स्टेशन 33 रुट अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की सफलतापूर्वक स्थापना का कार्य 13 फरबरी 2022 को पूर्ण हो गया। नई प्रणाली के स्थापित हो जाने से परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी साथ ही यह तीव्र एवं सुगम रेल परिचालन में सहायक होगा। ज्ञात हो 30 दिसंबर 2021 को धनवाद मंडल सांसद बैठक में राज्यसभा सदस्य श्री अजय प्रताप सिंह एवं सोनभद्र सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल एवं राज्यसभा सांसद श्री राम शकल के प्रतिनिधि के रूप में सांसद बैठक में भाग लेकर दोनों ने दोहरीकरण एवं अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य पूरा किए जाने की लिखित एवँ मौखिक रूप से जोर शोर से रखी थी। जिससे बंद पड़ी रेल गाड़ियां का सिंगरौली से शीघ्र संचालन प्रारंभ हो सके।श्री गौतम ने महाप्रबंधक हाजीपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक धनबाद को धन्यवाद देते हुए बधाई प्रेषित की है।और बंद पड़ी त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं सिंगरौली/ शक्तिनगर वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन का शीघ्र संचालन का अनुरोध किया है। उम्मीद है दोनों गाड़ियों का संचालन शीघ्र प्रारम्भ होगा ।