सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद मुख्यालय स्थित लॉर्ड बुद्धा इंस्टिट्यूट मे कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत योगा थेरेपी का कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं ने सोमवार को पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। इंस्टीट्यूट के योगा ट्रेनर योगी संकटमोचन और सरिता सिंह एवं वहा उपस्थित छात्र- छात्राओं ने अमर शहीदो को याद करते हुए कैंडल जलाकर शहीदों को शत शत नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया। योगी संकट मोचन ने कहा कि आज पूरे देश में सभी लोग शोकाकुल है और सभी को सर्वविदित है की

हमारे जवान आज ही के दिन आतंकी हमले में शहीद हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि इन जवानों के कारण ही हम सभी अपने घरों में खुशहाल रहते हैं और अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। आज कुछ हमारे नौजवान जो की यह सारी घटना जानते हुए भी वेलेंटाइन डे मना रहे हैं उन लोग को अपने देश के बारे में सोचना चाहिए कि आज के ही दिन इतना बड़ा घटना हमारे देश में हुआ इसके चलते हम ब्लैक डे मनाते हैं। इस दौरान सौरभ, हसन, बृजेश, भागीरथी, शुभम, कृष्ण कुमार पाठक,मोनी, ममता, अर्चना, निशु, चिंता, संजू, मिदहत बनो, इंद्रावती, अंजनी, संध्या, दुर्गा, स्मृति मिश्रा, अंजली, नेहा, कविता मौर्या सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal