तीस वरिष्ठ ग्रामीणों के नेत्रों का हुआ सफल ऑपरेशन

अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स के अनुकरणीय प्रयास से सभी को मिली नई रोशनी

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के डाला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स के सीएसआर विभाग द्वारा दिनोंदिन क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनकी मूलभूत सामाजिक समस्याओं के निदान हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डाला एवं इसके आस पास के टोलो मे रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। अल्ट्राटेक के जनसंपर्क विभाग की मानें तो क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को जिनके नेत्र में मोतियाबिन्द हो जाने के कारण उन्हें मुश्किले

उठानी पड़ती थी, ऐसे लोगों को फिर से जीवन में रोशनी लाने हेतु अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के इकाई प्रमुख राहुल सहगल ने ओबरा स्थित अस्पताल गुप्त एण्ड आई केयर सेन्टर के नेत्र सर्जन डॉ अमित गुप्ता के माध्यम से सफल आपरेशन कराने के उपरान्त सभी को चश्मा प्रदान करने हेतु अल्ट्राटेक प्रशासनिक भवन कैम्पस में अल्ट्राटेक के हेड आफिस से आये उच्चाधिकारियो में सीओओ अनिल बजाज एवं मानव संसाधन से आनन्द त्रिपाठी के द्वारा बुजूर्ग महिला / पुरुष को चश्मा व कंबल देकर सम्मान्ति किया गया। आनन्द त्रिपाठी ने बताया की कुल 30 वरिष्ठ नागरिकों को उपरोक्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अल्ट्राटेक के सीएस आर से स्वच्छ पेय जल, चिकित्सा , शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास ग्रामिणो के लिए किया जायेगा। अनिल बजाज ने कहा की प्रतिवर्ष ऐसे बुजूर्ग लोगो का मोतियाबिन्द से पिड़ित लोगो का आपरेशन कर रोशनी प्रदान की जायेगी। इस मौके पर डाला सीमेंट वर्क्स के अधिकारीगणो में पंकज पोद्दार , प्रशम जैन, विवेक खोसला, प्रशांन्त त्रिपाठी, जगदीश तिवारी , रिश्रीराज सिंह व सीएस आर की टीम जहां मौजूद रही वही नागेश्वर , सुरेश, बाबूलाल , शिव दुलारी, गुलाम रसुल, मानकुंवर, महरजिया आदि वरिष्ठ नागरिकों के नेत्रों का ऑपरेशन कराकर उन्हें रोशनी लौटाई गई।

Translate »