इमलीपुर-सोनभद्र(रोहित कुमार त्रिपाठी) -जहाँ एक तरफ चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है वहीं दूसरी तरफ नामांकन प्रक्रिया चालू होने के बावजूद भी अभी तक समाजवादी पार्टी व अपनादल-के गठबंधन की तरफ से कोई एक स्पष्ट प्रत्याशी नजर नहीं आ रहा। घोरावल विधानसभा के
जनमानस अभी संशय में हैं कि गठबंधन का असली चेहरा आखिर किसे माना जाय यहां एक तरफ सपा के पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिरों से लेकर गांव तक अपने आप को सपा का उम्मीदवार बताते हुए जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपना दल के अर्थात अपनादल कमेरावादी से उम्मीदवार बनाए गए सुरजीत सिंह पटेल भी अपने आप को गठबंधन का प्रत्याशी बताते हुए क्षेत्र में विजय का ताल ठोक रहे हैं। ऐसी स्थिति में अभी तक कोई
स्पष्ट प्रमाण नहीं दिखाई दे रहा है जिसको सही समझा जाए। जबकि घोरावल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी से डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य तथा बसपा से मोहन कुशवाहा व कांग्रेस से बिंदेश्वरी सिंह राठौर एवं आप से जय शंकर पांडेय प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं वहीं अभी भी समाजवादी पार्टी व अपनादल-के सयुंक्त गठबंधन पार्टी से कोई प्रत्याशी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा जिससे प्रत्याशी को लेकर मतदाताओं मे ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।