सोनभद्र।एनटीपीसी विद्युत उत्पादन दिवस, उर्जा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण –गुरदीप सिंह,सी एमडी, एनटीपीसी
एनटीपीसी विद्युत उत्पादन दिवस बड़े हर्ष एवं गर्व के साथ एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित किया गया| 13 फरवरी 1982 को एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा विद्युत उत्पादन की शुरुआत की गई थी एवं देश उर्जा आत्मनिर्भरता की क्षेत्र में अग्रसर हो गया था| इस शानदार उर्जा उपलब्धि के अवसर पर मदर प्लांट और फ्लैगशिप स्टेशन- सिंगरौली प्लांट परिसर में आयोजित 40वां विद्युत उत्पादन दिवस समारोह में श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी लिमिटेड ने 13 फरवरी, 2022 को कहा कि ‘एनटीपीसी की चार दशक की उर्जा उपलब्धि उर्जा क्षेत्र, देश-समाज के लिए गर्व का विषय है एवं एनटीपीसी निरंतर अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता विस्तार के माध्यम से देश को रोशन करती चली जा रही है| इस अवसर पर श्री गुरदीप सिंह ने प्लांट में पूजा अर्चना कर एवं यूनिट # 1 कंट्रोल रूम में केक काटकर सभी कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा,गर्व-उत्साह,समर्पण के साथ उर्जा कार्य योजना को पूर्ण करने हेतु अपनी बधाई संप्रेषित की|
श्री गुरदीप सिंह ने एनटीपीसी सिंगरौली की सराहना करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि चार दशक पुरानी यूनिट होने के बाद भी वित्तीय वर्ष 21-22 में एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना ने 100.04% पीएलएफ के साथ विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में सभी एनटीपीसी इकाइयों के बीच पहला स्थान और अखिल भारतीय स्तर पर गौरवशाली दूसरा स्थान हासिल किया है ।
एनटीपीसी विद्युत उत्पादन दिवस के पावन अवसर पर श्री रमेश बाबू वी, निदेशक (प्रचालन), श्री देबाशीष सेन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर), श्री ए के त्रिपाठी , कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएँ) , श्री एम के श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक (अभियांत्रिकी), श्री सी शिवाकुमार, कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा), श्री एस सी नायक, सीजीएम (विंध्याचल), श्री डी पॉल, सीजीएम (रिहंद) श्री बसुराज गोस्वामी,सी जी एम(सिंगरौली) ने भी कर्मचारियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं|