चोपन-अगोरी मुख्य मार्ग पर जाम के झाम से राहगीर परेशान

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय) – रविवार को वाराणसी शक्ति नगर मार्ग से हास्पिटल रोड होते हुए अगोरी की तरफ जाने वाली रोड पर बालू लदे ट्रकों का लंबा ताता लग गया जिससे देखते ही देखते भीषड़ जाम लग गया जाम इतना भयानक रूप ले लिया कि पैदल निकलना दुश्वार हो गया| गौरतलब है कि जुगैल थाना अंतर्गत चोपन भरहरी मुख्य मार्ग पर लगातार कई दिनों से जाम लग रहा है बालू लेने पहुंच रहे ट्रकों के कारण रोजाना इस मार्ग पर जाम लग रहा है बालू खनन शुरू होने से इस मार्ग पर जाम काफी बढ़ गई है खदानों के चालू होने से 40 से ज्यादा नई दुकानें खुली है सड़क पर लग रहे जाम से राहगीर परेशान हो रहे हैं कुछ दिन पहले प्रशासन हरकत में दिखी थी तो भगवा साइट पर 9 पोकलेन भी सीज किया गया था वहीं

जुगैल और कुडा़री की ओर से आने वाले यात्री वाहनों को काफी दिक्कतें हो रही है जाम के कारण चोपन से भरहरी और चौरा की ओर से आ रहे सैकड़ों वाहन जाम में फस जा रहे हैं सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना मरीजों को करना पड़ रहा है बालू खदानों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से सड़क के एक लाइन में ट्रक खड़ी हो जा रही है जो जाम का मुख्य कारण बना हुआ है ।जाम में एंबुलेंस सहित समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड भी फंसे रहे जाम के दौरान चोपन जा रहे बुखार से पीड़ित अमन सिंह परिहार भी जाम में 1 घंटे फंसे रहे महलपुर के साथ सिंदुरिया पुल पर दो दिन पहले जाम के दौरान राहगीरों और बालू लदे ट्रक चालकों के बीच कहासुनी के साथ हाथापाई भी हुई जिनमें गाजीपुर के एक ट्रक के चालक की पिटाई के साथ उसका मुख्य सीसा भी टूट गया उधर उत्तर प्रदेश सरकार में राज मंत्री संजीव कुमार गोंड़ चौरा बिजोरा और बड़गांवा से जनसंपर्क कर वापस चोपन की तरफ जा रहे थे सिंदुरिया पुल से पहले 20 से 25 मिनट तक जाम में फंसे रहे फिर जिला अधिकारी को फोन कर सूचना दिया गया तत्पश्चात हरकत में आयी पुलिस ने एंबुलेंस और मंत्री की गाड़ी को जाम से बाहर निकाला ।

Translate »