घायलों को एम्बुलेंस से भेजा गया कोन अस्पताल
कोन-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नक्तवार में दोपहर नक्तवार मोड़ पर दो मोटरसाइकिल सवार आपस मे टक्कर हो गई जिसमे तीन लोग को घायल हो गए। वही ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से कोन अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नक्तवार निवासी महेंद्र यादव पुत्र स्व0 जगत यादव उम्र 50 वर्ष व गोरी यादव पुत्र महेंद्र यादव उम्र 32 निवासी नक्तवार टोला नेकहा चाचीकला की तरफ से नेकहा अपने घर जा रहे थे कि जैसे हो नक्तवार मोड़ के समीप पहुचे झारखंड से आ रही मोटरसाइकिल सीता राम चौधरी पुत्र महादेव उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी परती थानां भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखंड की नक्तवार मोड़ पर जोरदार टक्कर हो गयी वही शोर सुन आस-पास के ग्रामीण इकठ्ठा हुए और चाचीकला चौकी इंचार्ज को ग्राम प्रधान लक्ष्मी जायसवाल ने सूचना दिया और उक्त तीनों को एम्बुलेंस के माध्यम से कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गोरी यादव की हालत ज्यादा गंभीर है वही पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal