घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोरावल के चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए शनिवार को आवश्यक बैठक क्षेत्राधिकारी घोरावल के साथ की गई। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत विद्युत विभाग, लोक

निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग तथा तहसीलदार व सभी थाना के थाना प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन तथा आगामी चुनाव में की जाने वाली कार्यवाही और वनरेबल मतदानस्थल में सीपीएमएफ़ द्वारा एरिया डोमिनेशन, निरोधात्मक कार्यवाही तथा मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की प्रगति, कम्युनिकेशन प्लान ,प्रत्याशियों को प्रचार हेतु दी जाने वाली अनुमति, पोस्टल बैलट आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित को निर्धारित अवधि में तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal