जिला कारागार में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न।

दुसरे चरण के चिकित्सा शिविर से हर्षित हुए महिला पुरुष बन्दी।

गुरमा सोनभद्र जिला कारागार बुलन्दशहर में दुसरे चरण का विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज जिला कारागार में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के व्दारा कारागार में दुसरे चरण का चिकित्सा शिविर का आयोजन कर महिला पुरुष बंदियों की जांच, सलाह, उपचार, परामर्शित कर

निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। जिसमें जनरल फिजिशियन,हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग ,त्वचा रोग,हृदय रोग,सर्जन,नाक कान गला,रोग विशेषज्ञ के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सम्बन्धित बीमारियों के महिला पुरुष बंदियों की जांच सलाह और उपचार के पश्चात दवा वितरण किया गया।
ज्ञातव्य हो कि कारागार में तीन दिन पूर्व ही एक

विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। पुनः दुसरे चरण चिकित्सा शिविर आयोजित होने से बंदियों में खुशी की लहर दौड़ गई और अधिकाधिक बंदियों ने इसका लाभ भी उठाया।
इसी क्रम में उन्होंने ने आगे बताया कि कारागार में ही अधिक से अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य एक तो बंदियों का अधिकाधिक इलाज कारागार में ही हो जाये।ताकि बंदियों को बाहर भेजने से सुरक्षा सम्बन्थित चुनौतियों का सामना करना न पड़े।और बंदी समुचित चिकित्सा सुविधा से वंचित न रह जाए।

Translate »