चार पहिया वाहन मे हुई टक्कर, दो घायल

डाला-सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला फ्लाईओवर पर शनिवार की सुबह पिकअप व कार की आमने-सामने टक्कर में कार सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पिकअप रेनुकोट की तरफ से डाक लेकर वाराणसी को जा रही थी की पिकप चालक फ्लाईओवर पर आगे चल रही एक

ट्रक को ओवरटेक करने लगा, ओवरटेक के दौरान अचानक वाराणसी से बिलासपुर जा रही इनोवा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की इनोवा का एयर बैग खुल गया, कार की पिछले सीट पर बैठी 58 वर्षीय शशि जायसवाल पत्नी डा अशोक जायसवाल निवासी रतनपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ को गंभीर चोटे आई और उनके पति डा अशोक जायसवाल को हल्की चोटे आई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर घटना स्थल पर पहुच कर पुल पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को सड़क के किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।

Translate »