म्योरपुर-सोनभद्र(पंकज सिंह)- म्योरपुर विकासखंड के लिलासी कला गांव में राजा चंडोल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के चित्र पर संयुक्त रुप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने किया। उसके बाद विभिन्न विकासखंड के युवाओं एवं युवतियों ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर अपने अपने वक्तव्य रखें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र के जिला युवा समन्वयक अनिल कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा आगे चलकर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी के प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को समाज, देश के विकास के लिए अग्रणी भूमिका मे आगे आना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं वरिष्ठ समाजसेवी कवि डॉक्टर लखन राम जंगली ने कहा कि देश के विकास में युवाओं की भूमिका बहुत ही अहम, सर्वोपरि हैं। आज देश कोविड-19 जैसे महामारी का सामना कर रहा है जिसके बचाव के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए अपने आस-पास गांव में लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। विधानसभा
चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अपने आसपास सभी लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें एवं मतदाता जागरूकता एवं स्वस्थ मन से बिना किसी दबाव एवं प्रलोभन में मतदान करने के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद एवं चिकित्सा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों में योगदान के लिए साहित्यकार कवि डॉक्टर लखन राम जंगली को जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र द्वारा अंगवस्त्रम साल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाग लिए युवाओं को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले को मोमेंटो एवं प्रस्तिष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र से मदन लाल शर्मा, राष्ट्रीय सेवा करनी सनोज कुमार, नीरज कुमार, रमाशंकर ,सत्यनारायण यादव, रविकांत गुप्ता, सौम्या कुमारी ,रागिनी गुप्ता, हेमंत कुमार ,भाग्य नारायण सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अध्यापक कमलेश कुमार ने किया।