अमृतसर मे दुबई से लाया 21 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यात्री, छिपाने का तरीका भी हैरतअंगेज
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस टीम ने दुबई से यहां पहुंचे एक यात्री से 21 लाख रुपये कीमत का सोना पकड़ा है। आरोपी अपने सूटकेस के निचले हिस्से में सोने को पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया था। कस्टम अधिकारियों ने सोने को सील कर आरोपी से पूछताछ शुरू की। जानकारी के मुताबिक यह यात्री बुधवार को दुबई से आई फ्लाइट (संख्या एसजी-711) से भारत पहुंचा था। इस फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के सामान को जांच की खातिर कस्टम एरिया में लाया गया, जहां अधिकारियों ने एक-एक कर सामान की जांच शुरू की। इस दौरान एक यात्री पर संदेह होने पर उसे बाकी यात्रियों से अलग किया। उसके सामान की जांच की लेकिन अधिकारियों को कुछ नहीं मिला। अधिकारियों ने उसके ट्राली बैग को खोला तो ट्राली के निचले हिस्से में सोने को पेस्ट के रूप में छिपाया गया था। जिसके अंदर 423 ग्राम सोना था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 21 लाख 21 हजार और 345 रुपये आंकी गई। इसके बाद अधिकारियों ने उसे काबू कर बरामद सोने को सील कर दिया और उससे पूछताछ की।