मतदान एवं मतगणना के दिन मादक पदार्थों की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध- जिलाधिकारी

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबू ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी, 2022 के क्रम में 07 मार्च को सप्तम चरण में होने वाले मतदान के दिन जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचनों के संचालन के लिए सोनभद्र में 07 मार्च को मतदान की

समाप्ति तक के लिये नियत समय से 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्त होने तक तथा 10 मार्च को मतगणना के दिन जनपद के मतगणना स्थल से संबंधित क्षेत्रों में तथा यदि आवश्यक हुआ तो पुर्नमतदान के दिन आबकारी की समस्त दुकानें मादक वस्तुओं की बिक्री के लिये पूर्णतया बन्द रखी जायेगी। इसके अतिरिक्त यदि आवश्य हो, तो मतदान के बाद अगले दिन और मतगणना के तुरन्त बाद वाले दिन शराब की बिक्री पर रोक से सम्बन्धित कानून के अधीन मद्य-निषेध दिवस रहेगा।

Translate »