अवैध खनन परिवहन से सम्बन्धित प्रकरण में दो चार पहिया वाहन बरामद कर चार अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र- आज चौकी डाला थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 47/2022 धारा 147, 149, 186, 353, 386 भादवि व ¾ लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तगण क्रमश: 01. गोपाल केशरी पुत्र तुलसी केशरी निवासी ग्राम मधुपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 02. सदानन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 हरिजी पाण्डेय निवासी न्यू कालोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 03.अविनाश मालवीय उर्फ चंकी पुत्र देवानन्द मालवीय निवासी हाइडील कालोनी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र 04. नाजमुद्दीन पुत्र मुस्लीम निवासी तकिया सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को बसकटवा मोड़, ग्राम पटवध से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध वसूली किये गये कुल 3000 रुपये तथा 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

बरामदगी का विवरण
1.02 अदद वाहन सं0 (UP64 V 3413, UP65 BZ 2223) ।
2.कुल-3000 रुपये बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.व0उ0नि0 कृष्णावतार सिंह, चौकी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

  1. हे0का0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह चौकी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
  2. का0 अनूप चन्द दूबे चौकी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
Translate »