वेतन न मिलने से विद्युत संविदा कर्मी हड़ताल पर

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवाल ग्राम पंचायत में स्थित घिवही बिजली पावर हाउस पर तैनात विद्युत संविदा मजदूर संगठन के विद्युत कर्मी का दो महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण आज दोपहर से हड़ताल पर चले गए जिसके कारण इस पावर हाउस से लगभग 40 गांव का विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घिवही पावर हाउस से तीन फिडर निकलता है जिसमें विंढमगंज, हरनाकछार, महुली व धूमा विद्युत की आपूर्ति लगभग 40 गांव को किया जाता है परंतु आज दोपहर से संविदा विद्युत कर्मी हड़ताल पर चले जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त होता चला जा रहा है विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले काम कर रहे विद्युत संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हम संविदा विद्युत कर्मी हाड़ तोड़ मेहनत

करके इलाके में विद्युत आपूर्ति को बहाल करने का काम किया करते हैं परंतु हम लोगों का वेतन बीते दो माह से नहीं मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं इसकी शिकायत हम लोगों ने अधिक्षण अभियंता रावर्सटगंज को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था जिस पर अभियंता रावर्सटगंज के द्वारा 7 फरवरी तक मानदेय मिल जाने की पूरी आश्वासन दिया गया था परंतु नहीं मिलने के कारण आज हम सभी विद्युत संविदा कर्मी हड़ताल पर दोपहर के बाद चले गए हैं। जिसके कारण घिवही पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है जब तक हम लोगों का मानदेय का भुगतान नहीं हो जाता तब तक हम लोग विद्युत की आपूर्ति बहाल करने या काम करने में नहीं जाएंगे। वही विद्युत एसडीओ तीर्थराज में सेल फोन पर कहा कि विद्युत संविदा मजदूरों को जल्द से जल्द मजदूरी का भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है तथा इलाके में घिवही पावर हाउस से विद्युत बाधित है उसे भी बिजली कर्मियों के माध्यम से ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। हड़ताल पर गए विद्युत संविदा कर्मी सुनील कुशवाहा, भोला पाल, दिनेश, कमलेश शर्मा, देव कुमार, आजाद, कमलेश यादव, बाबूलाल, दिनेश पाल, अरुण इत्यादि हैं।

Translate »