बकरी पालन परियोजना का तृतीय बैच का शुभारम्भ
सोनभद्र।हिण्डालको रेनुपावर डिवीजन रेनुसागार ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोेर ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान के लिये स्वरोजगार से प्रेरित कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में ग्रामसभा रणहोर में बकरी पालन परियोजना का तृतीय बैच का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बकरी पालन परियोजना ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान मे मददगार साबित होगी भौगोलिक स्थिति से यह क्षेत्र बकरी पालन के लिए उपयुक्त है आप लोग अपने जीवन स्तर को ऊॅचा उठाने लिये बकरी पालन कर कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
कार्यक्रम के तहत ग्राम रणहोर एंव मिर्चाधूरी के चयनित 15 आर्थिक रुप से कमजोर ग्रामीणो को निःशुल्क चार-चार बकरिया दी गयी। इस तरह कुल 60 बकरिया ग्रामीणों को दी गयी । तीन साल के अन्दर लाभार्थी को चार बकरिया वापस देना होगा जिससे इसका लाभ अन्य लाभार्थीयों को दिया जा सके। इस तरह एक ग्रामीण स्तर पर उनकी श्रृंखला मे लगातार वृद्वि होती जायेगी। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुऐ ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने बकरी पालन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बकरी पालन परियोजना के माध्यम से ग्रामीणों की आजीविका बढ़ाने में मदद करेगा , विना निवेश किये ग्रामीण मुनाफा कमा सकगेे । इसके पूर्व ग्राम प्रधान रणहोर ने मुख्य अतिथि का स्वागत पारम्परिक ग्रामीण रीतरिवाजो के साथ पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर पर उपस्थित रेनुपावर डिवीजन के एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह, वित्त एंव वाणिज्य विभाग के प्रमुख अनिल सिघानिया, एवं ई आर विभाग के प्रमुख परेश ढोले ,ग्राम प्रधान बसन्ती देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबू नन्दन,ग्राम पंचायत सदस्य कैलास प्रसाद सहित भारी संख्या में गामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजीव श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे ग्रामीण विकास विभाग के राजनाथ यादव व टीम का सहयोग सरहनीय रहा।