तीन माह से मानदेय नही मिलने पर बिजली विभाग के सविदा कर्मचारी ने किया हड़ताल

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- स्थानीय सब स्टेशन पर कार्यरत बिजली विभाग में सविदा कर्मी को तीन माह से वेतन नही मिला रहा है जिससे उनको अपने जीविकोपार्जन में भी समस्या आ रही है। वही त्यौहार भी नजदीक होने के कारण कई बार सविदा कर्मियों ने अपने मानदेय के लिए सम्बंधित विभाग से

गुहार लगाई लेकिन तीन माह गुजर जाने के बाद भी उनका मानदेय का भुकतान नहीं हुआ जिससे आज अपने यूनियन के आवाहन पर कोन कचनरवा सब स्टेशन में कार्यरत सविदा कर्मियों ने हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से नारद जायसवाल,रविन्द्र,अनिल कु।आर,राजेश कुमार,आदि दर्जनों बिजली कर्मी मौजूद रहे

Translate »