बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बाईक सवार की मौत

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- विंढमगंज थाना क्षेत्र के घीवही गांव में एक बाइक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराया जिससे बाइक सवार मिथलेश कुमार 30 पुत्र सिहांसन राज निवासी राँची की मौके पर ही मौत हो गई।

घिवही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृपा शंकर कुशवाहा ने बताया कि मृतक के पास मिले शादी कार्ड व कागजात के अनुसार राँची झारखंड निवासी मिथलेश रेलवे कर्मचारी है जो बुलेट बाइक से चोपन में शादी का निमंत्रण देकर अपने घर वापस जा ही रहे थे कि घीवहीँ गांव में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुची विंढमगंज पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

Translate »