पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारम्भ

मेरठ में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब, बागपत में मतदाताओं की लगीं लंबी लाइनें

लखनऊ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारम्भ।

उत्तर प्रदेश सामान्य निर्वाचन 2022 के पहले चरण के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारम्भ हो चुका है। मतदान का सिलसिला शाम 6 बजे तक चलेगा। पहले चरण की 58 सीटों पर कुल 623 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज ईवीएम कैद होगा। बताते चले कि पहले चरण की 58 सीटों में से 9 सीटें सुरक्षित हैं और राज्य के 2 करोड़, 28 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।खबर मिल रही है कि मेरठ में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब, बागपत में मतदाताओं की लगीं लंबी लाइनें।वही शामली में भी ईवीएम खराब होने की खबर। गांव गोहरपुर मे ईवीएम खराब हो गई है। अभी तक केवल तीन वोट ही पड़ सके हैं। मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी कतार लगी है। मशीन खराब होने से मतदान रूका हुआ है। गोहरपुर आदर्शमंडी थाना क्षेत्र में आता है।वही बत्ती गुल हो जाने पर टार्च के सहारे भी मतदान कराने की खबर है।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 पहले चरण में इन सीटों के लिए हो रहा सुबह 7 बजे से मतदान
कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, ढोलना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइलो, अलीगढ़, इग्लास, छटा, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह।

Translate »