जश्ने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- स्थानीय नगर के जामा मस्जिद सहन में ख्वाजा गरीब नवाज के 810 वें उर्स- ए- मुबारक पर जश्ने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । इस दौरान हिंदुस्तान के मशहूर व मारूफ औलमा व इकराम ने शिरकत की। खुशुशे खिताब हजरते अल्लामा मौलाना अफसर साहब किबला ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की बयानात की। आगाजे जलसा हाफिज व कारी परवेज साहब

क़िब्ला ने किया और जलसे का संचालन हाफ़िज़ अमजद ने किया । वहीं जामा मस्जिद के पेश इमाम सद्दाम हुसैन किबला व हाफ़िज़ मुश्लेउद्दीन ने गरीब नवाज की शान में मनकबत के अशआर पेश किया। अंत में मुस्लिम बन्धुओं ने मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर जनाब शमीम हैदर, सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ, रियाज अहमद, हाजी सरफराज अहमद, मुबारक भाई,एजाज अंसारी, अतहर कुरैशी, बरकत अली, इलियास कुरैशी इत्यादि मुस्लिम बन्धु मौजूद रहे ।

Translate »