पुलिस ने चोरी से सम्बंधित एक बाल अपचारी व एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद

सोनभद्र- आज चौकी डाला थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2022 धारा 457, 380, 411, भादवि से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त जयगोविन्द मौर्या पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम मलिन बस्ती, थाना चोपन जनपद सोनभद्र, व 01 नफर बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया 04 अदद एंड्राइड मोबाइल, 04 अदद कीपैड मोबाइल, 08 अदद यूसबी/डाटा केबल तथा 02 अदद मोबइल चार्जर बरामद किया गया।

बरामदगी-

  1. 04 अदद एंड्राइड मोबाइल
  2. 04 अदद कीपैड मोबाइल
  3. 08 अदद यूएसबी/डाटा केबल
  4. 02 अदद मोबाइल चार्जर ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर, चौकी प्रभारी डाला हे0का0 महेन्द्र यादव का0 पुनीत सिंह शामिल रहे।
Translate »