चुनाव ड्यूटी को लेकर महिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिल, सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जिला महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिला विकास अधिकारी से मुलाकात कर चुनाव ड्यूटी से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अपेक्षा की गई है कि गर्भवती महिलाओं ,पति पत्नी दोनों की ड्यूटी ,गंभीर बीमारी से ग्रसित महिलाओं के निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किया जाए। इतना ही नहीं महिलाओं को रात्रि में

बूथ पर न रुककर मतदान दिवस पर ससमय उपस्थित होने की बात कही गई है । जिला विकास अधिकारी ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया है कि सभी गर्भवती महिला शिक्षकों एवं जिनके 3 साल तक के बच्चे हैं उनकी ड्यूटी चुनाव से मुक्त की जाएगी। इसी क्रम में संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से मुलाकात कर उपरोक्त समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने भी पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया महिला शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कौशर जहां सिद्धकी, उपाध्यक्ष वर्षा वर्मा , साधना सारंग, संगठन मंत्री कुंजलता त्रिपाठी एवं मीडिया प्रभारी कोमल साहू तथा ब्लॉक अध्यक्ष शशिबाला सिंह प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित रहीं।

Translate »