झरिया नाला में पुलिया के अभाव में आवागमन हुआ बाधित

दो लाख की लागत से 400सौ मीटर सड़क निर्माण के होने के बाद भी विभागीय अधिकारी बने उदासीन


गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ग़ामीण अंचल रुदौली बेलछ मुख्य सम्पर्क मार्ग से मंगला के घर‌ तक 400मीटर पक्की सड़क का निर्माण लगभग दो लाख की लागत से नवनिर्मित प्रधान द्वारा निर्माण कार्य करा दिया गया है। लेकिन झरिया नाला में आज तक पुलिया का निर्माण कार्य न होने से वाहनों समेत आम लोगों का आवागमन बाधित हैं जो हर समय नाले में पानी बहाव के साथ वर्षाकाल में विकराल‌ रुप धारण करने से पुरी तरह आवागमन बाधित हो जाता है। उक्त सम्बन्ध में नवनिर्वाचित प्रधान शिवशंकर पाल‌ रुदौली ने बताया कि झरिया नाला में पुलिया निर्माण कार्य हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई।

Translate »