सोनभद्र- रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के टोला बरवाडीह गांव में स्थित रामचन्द्र जायसवाल के कुआं में मंगलवार कि रात में एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है जिसकी पहचान ओंकार नाथ मौर्य 65 वर्ष निवासी बभनियाव थाना पन्नूगंज के रुप में हुआ है। इसकी पुष्टि पी पी श्रीवास्तव थाना प्रभारी रायपुर ने कि है श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और भटककर पड़री गांव में मंगलवार को दिन में ही आकर इधर उधर घूम रहे थे कि रात में भटक कर कुआं में जा गिरे और कोई ओंकार को कुआं में गिरते नही देखा और मौत हो गई। शव कख पंचनामा भरकर अत्यंत परीक्षण के लिए ज़िला अस्पताल भेजने कि कार्रवाई कि जा रही है और घटना कि सूचना पाकर मृतक के परिजन रायपुर थाना पर आ रहें हैं !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal