मधुपुर-सोनभद्र- जिला अस्पताल में डॉक्टर संजय सिंह को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मारकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार डॉक्टर संजय सिंह पुत्र सूर्य नारायण सिंह निवासी बेला, चुनार मिर्जापुर, जिला अस्पताल में क्षय रोग विभाग में कार्यरत हैं। अपने आवास मधुपुर ड्यूटी से जाते समय बहुअरा में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार रुकने का इशारा किया और गाली-गलौज करने लगे गांव तीन ताली के पास आने के बाद सुनसान देखकर पीछे से बाइक सवार भी आ गया और दोनों मिलकर लाठी डंडे से मारकर बुरी घायल कर दिया। शोर सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंचे तब तक हमलावर भाग गए और ग्रामीणों के सहयोग से मधुपुर अस्पताल भेजवाया जहाँ डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal