-सोनभद्र।मतदान कार्मिकों के तृतीय दिवस के प्रशिक्षण आज राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण मे जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने पहुंच कर प्रशिक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम से कहा कि वह प्रशिक्षण प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझें, जिससे कि निर्वाचन मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूर्ण कराने हेतु प्रशिक्षण बेहतर ढंग से प्राप्त करना अनिवार्य प्रक्रिया है। प्रशिक्षण प्रक्रिया पांच हाल में सैद्धान्तिक रूप से नौ हाल में ई0वी0एम0 के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। आज के प्रशिक्षण में पांच कार्मिक अनुपस्थित रहें। प्रशिक्षण के दौरान पांच कार्मिक अनुपस्थित रहें, जिनके नाम निम्नलिखित हैं- श्री विजय कुमार सिंह प्राविधिक सहाकय, श्रीमती प्रीति सहायक अध्यापक, श्री आलोक कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक, श्री विनोद कुमार जे0ई0 विद्युत विभाग, खुश्बू कुमार सहायक अध्यापक आदि अनुपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में निर्देशित किया है कि वह 09 फरवरी,2022 को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।