
सोनभद्र/दिनांक 08 फरवरी, 2022।
जनपद में निर्वाचन की अधिूसचना 10 फरवरी, 2022 को निर्गत की जायेगी। जनपद में मतदान 07 मार्च, 2022 को होना निर्धारित है। उक्त निर्वाचन के पर्यवेक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 प्रेक्षक 10 फरवरी, 2022 के बाद जनपद में पहुचेंगें। उक्त के क्रम में मा0 प्रेक्षक के लिए पूर्ण व्यवस्था हेतु विधान सभावार लाइजनिंग नामित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि 400-घोरावल विधान सभा के लिए प्रेक्षक के लाइजनिंग एवं गाइड के लिए श्री महेन्द्र, अधि0 अभियन्ता निर्माण खण्ड जल निगम मो0 नं0-9473942671 को, 401-राबर्ट्सगंज विधान सभा के लिए प्रेक्षक के लाइजनिंग एवं गाइड के लिए श्री शैलेन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी मो0 नं0-9984402964 को, 402-ओबरा (अ0ज0जा0) विधान सभा के लिए प्रेक्षक के लाइजनिंग एवं गाइड के लिए श्री दुष्यन्त प्रताप, अधिशासी अभियन्ता, आर0ई0डी0 मो0 नं0-7599037860 को, 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधान सभा के लिए प्रेक्षक के लाइजनिंग एवं गाइड के लिए श्री रविन्द्र कुमार असि0 कमिश्नर व्यापार कर, सचल दल प्रथम इकाई मो0 नं0-7235003469 को एवं निर्वाचन व्यय लेखा के लिए प्रेक्षक के लाइजनिंग एवं गाइड के लिए श्री विवेकानन्द शुक्ला संयुक्त आयुक्त जी0एस0टी0 मो0 नं0-7235001615 को लगाया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर आकाश कुमार, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा जैनेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिाकारी राकेश सिंह, ए0आर0टी0ओ0 पी0एस0 राय, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, निर्वाचन विभाग के सुनील कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal