उद्घाटन मैच में कोन ने विंढमगंज को सुपर ओवर में हराया

ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में बुधवार को बी0जे0सी0 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच खेला गया। मुख्य अतिथि दुद्धी ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया और अपने संबोधन में कहा कि खेल से शरीर के अंग के साथ साथ मानसिक विकास भी होता हैं। खेल को सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले और अपने गांव ब्लाक जिला प्रदेश और देश नाम रोशन करे और अपना सोच अंतरराष्ट्रीय मैदान तक पहुचने का लक्ष्य रखे पहले दिन का मैच कोन और विंढमगंज

के बीच खेला गया। विंढमगंज ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।कोन की टीम ने निर्धारित बारह ओवरों में सात विकेट खोकर 146 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी विंढमगंज की टीम ने निर्धारित बारह ओवर में 146 रन बनाकर गेम को बराबर करके काफी रोमांच कर दिया। इस तरह फिर सुपर ओभर में विंढमगंज की टीम ने एक ओभर में मात्र 2 रन बना पाये और सुपर ओभर खेलने उतरी कोन के खिलाड़ी ने पहले बाल पर छक्का लगाकर मैच जीतकर अगले चक्र में अपनी जगह पक्की कर ली। कोन के खिलाड़ी प्रदुम्न उर्फ भोला को मैन आफ दी मैच का खिताब दिया गया। मैन ऑफ द मैच युवा समाजसेवी हिर्दय कुमार अगरिया द्वारा दिया गया। इन्होंने अपने टीम की ओर से खेलते हुए शानदार पारी 32 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। अंपायर की भूमिका अनुज कुमार कन्नौजिया एवं राजकिशोर कन्नौजिया ने निभाई। इस मौके पर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष दिनेश यादव, संरक्षक बबलू चौधरी, डा०विनय कुमार श्रीवास्तव,मुनेश्वर कन्नौजिया, विमल यादव,कलामुद्दीन सिद्दीकी, भलन राम,खखनु राम, नागेंद्र यादव, रामप्यारे गुप्ता, अनूप कन्नौजिया, मंटी श्रीवास्तव, सूरजदेव यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »