शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास ने किया सम्मानित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के प्रख्यात शिक्षाविद एवं पत्रकार चंद्रमणि शुक्ल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास द्वारा सोना रत्न की मानद उपाधि से विभूषित किया गया है। गौरतलब हो कि श्री शुक्ला खांडपाथर, रेणुकूट में पंडित जगत नारायण शुक्ला इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए शिक्षा और पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण विधा को बड़ी ही तल्लीनता के साथ निरंतर आगे बढ़ाने का काम करते चले आ रहे हैं। मीडिया फोरम ने उनकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को गंभीरता से लेते हुए उन्हें सोन रत्न की मानद उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय लिया और न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवं सोनभद्र से जुड़े सम्मानित पदाधिकारियों ने राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं मानद उपाधि प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इस मौके पर भोलानाथ मिश्र, राकेश शरण मिश्र, विवेक कुमार पांडेय, राजेश गोस्वामी, सर्वेश श्रीवास्तव, पंकज देव पांडेय, रामजी गुप्ता, इमरान बक्शी, प्रभात सिंह चंदेल, प्रमोद गुप्ता, सिराज हुसैन, समर सैम, राजकुमार सिंह, चंद्र मोहन शुक्ला, ज्ञानदास कनौजिया, नंदकिशोर विश्वकर्मा, मकसूद अहमद, संजीव श्रीवास्तव, सलीम हुसैन, शक्ति पाल समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।