स्वर्गीय मिश्र की स्मृति में वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर को महिम्न शरण स्मृति सम्मान से किया गया सम्मानित

बुद्धजीवियों ने पंडित महिम्न शरण मिश्र को किया याद

सोनांचल नव निर्माण समिति ने पुण्यतिथि पर काब्य व विचार गोष्ठी का किया आयोजन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सोनांचल नव निर्माण समिति के तत्वाधान में सोमवार को पंडित महिम्न शरण मिश्र की 25वीं पुण्यतिथि पर एक काब्य गोष्ठी/विचार गोष्ठी का आयोजन नगर स्थित कार्यालय पर किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने और संचालन पत्रकार भोला नाथ मिश्र ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती और स्वर्गीय महिम्न शरण मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। संस्था के अध्यक्ष एवं स्वर्गीय मिश्र के अधिवक्ता पुत्र राकेश शरण मिश्र एवं बड़े पुत्र इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र ने अतिथियों को बैज लगा एवं माल्यर्पण करके स्वागत किया। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम अति विशिष्ट अतिथि के रूप में

वरिष्ठ साहित्यकार पारस नाथ मिश्र और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भोजपुरी कवि जगदीश पंथी, असुविधा के संपादक रामनाथ शिवेंद्र, सोन साहित्य संगम के उपनिदेशक सुशील राही, जाने माने गीतकार ईश्वर बिरागी उपस्थित रहे। संस्था द्वारा पंडित महिम्न शरण मिश्र की स्मृति में साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में उपस्थित प्रमुख कवियों में

जगदीश पंथी, ईश्वर बिरागी सुशील राही, सरोज सिंह, प्रदुम्न त्रिपाठी, अशोक तिवारी, दीपक केशरवानी,दिवाकर द्विवेदी मेघ,राकेश शरण मिश्र ने स्वर्गीय मिश्र के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनकी स्मृतियो को याद किया और अपनी भावभीनी श्रद्धाजंली अर्पित करते हुए एक से बढ़कर एक काब्य पाठ करके श्रोताओ को काब्य रस में सराबोर कर दिया। इसके अलावा अधिवक्तता राजेश पांडेय, समाज सेवी राजेश सोनी, रामेश मिश्र, नीलेश मिश्र , आकाश मिश्र,सात्विक मिश्र आदि तमाम सम्मानित श्रोतागण उपस्थित रहे।

Translate »