अनियंत्रित कार गड्ढे में गिरी, बाल बाल बचा चालक

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- चुर्क चौकी अंतर्गत रौप गांव में स्थित पुलिस लाइन मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक कार किसी वाहन से बचाते हुए अनियंत्रित होकर पुलिस लाइन के पास में सड़क के एक तरफ झाड़ीनुमा गड्ढे में जा घुसी। शोर-मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए कार में सवार को बाहर निकाला। मौके

पर मौजूद लोगों के अनुसार कार चालक अरुण गोयल उम्र 38वर्ष स्वयं कार चला रहे थे जो सुरक्षित है कहीं पर उनको चोट चपेट नहीं लगी है अरुण गोयल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में साइंस विभाग में प्रोफेसर हैं जो कहीं बाहर जा रहे थे वह जैसे ही पुलिस लाइन से आगे बढ़े उधर राबर्टसगंज से चुर्क की तरफ आ रही टेंपो से बचने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बगल में झाड़ी में कूद गई गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है

Translate »