वनों के विकास में आग सबसे बड़ा बाधक

म्योरपुर रेंज के पूर्वी देवहार में गोष्ठी का आयोजन

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर वन रेंज के पूर्वी देवहार पंचायत भवन परिसर में रविवार को वन विभाग के नेतृत्व में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि मनोज गोंड़ के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।वन दरोगा विजेंद्र सिंह,शेष मणि श्रीवास्तव ने कहा कि जँगलो को सबसे ज्यादा नुक़सान आग से पहुचता है और प्राकृतिक रूप से उगने वाले पौधे जड़ी बूटी विलुप्त हो रहे है। यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है और

जंगल के साथ आदिवासी संस्कृति जुड़ा है।हम सबको चाहिए कि जंगल का सरक्षण करे।और महुआ बीनते फल तोड़ते या मधु रस निकालते समय जंगल मे आग न लगाएं।वन रक्षक सर्वेश यादव ने कहा कि जंगल रहेगा तो समय से वरसात होगा।हम आजीविका के साधन और पर्यावरण का सरक्षण भी करते है कहां जंगल केवल वन विभाग के भरोसे बचेगा यह सही नही है वनों को बचाने और सरक्षण की जिमेवारी हर एक मनुष्य का है आह्वान किया कि गांव गांव में संकल्प लिया जाए कि न जंगल में अबैध कटान होने देंगे न ही आग लगने देंगे और कही लग गया तो हम लोग मिल कर उसे बुझाएगे। ऐसा सभी लोग करेंगे तो हरियाली ही हरियाली होंगी वन्य जीवों को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर मोहम्द शकील, अनिल कुमार, गोविंन्द, सतेंद्र, चंद्रभान आदि रहे।

Translate »