गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा से गठबंधन के बाद प्रदेश में एक भी सीट न मिलने पर जताया विरोध

पार्टी को विधानसभा में हिस्सेदारी न मिलने से जताया विरोध।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- ओबरा विधानसभा के सलखन रामलीला के प्रांगण में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक सम्पन्न हुआ। उक्त बैठक के मुख्य अतिथि प्रहलाद सिंह गोंड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बावजूद भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को हिस्सेदारी में एक भी सीट न मिलने से गठबंधन का कड़ा विरोध करने का ऐलान किया है। इस गठबंधन का विरोध के बाद भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को टिकट नहीं दिया गया तो हम सब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सोनभद्र के दर्जनों पदाधिकारियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिंगोवासी दादा हिरा सिंह मरकाम से क्षमा याचना कर के पार्टी से स्तीफा देने की चेतावनी दी है। इसके जिम्मेदार राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ‌होगें। उक्त बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष ओबरा प्रदेश युवा सचिव अनन्त कुमार आयाम अमर सिंह मरकाम, अमर सिंह खरवार , चंद्रिका प्रसाद पोयम, श्रीराम टेकाम हरिप्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Translate »