मिडिया फोरम के सर्वेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष और पंकज देव पांडेय चुने गए महामंत्री

सोनभद्र- जनपद के शाहगंज कस्बा निवासी युवा पत्रकार सर्वेश कुमार श्रीवास्तव को मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास की जिला इकाई का सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष एवं कर्मा निवासी युवा पत्रकार पंकज देव पांडेय को जिला महामंत्री

निर्वाचित घोषित किया गया। इस दौरान फोरम की बैठक की अध्यक्षता राजेश गोस्वामी ने की और चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में न्यास के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ला तथा राकेश शरण मिश्र जहां उपस्थित रहे। वही संगठन के दर्जनों पत्रकार चुनाव के साक्षी बनें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पत्रकारों को आश्वस्त

किया कि वह पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और सम्मानित पत्रकारों ने जो उनके ऊपर विश्वास कर दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे तथा संगठन को मजबूत करने का भी काम करेंगे।

Translate »