घोरावल-सोनभद्र- घोरावल नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बड़े व्यापारी के मोबाईल फोन पर रविवार सुबह एक करोड़ रुपये रंगदारी की मांग एक अज्ञात व्यक्ति ने की। कारोबारी ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर कार्यवाही करने की मांग की है। घोरावल नगर के वार्ड नं 10 निवासी सर्राफा व्यापारी पन्नालाल साहू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार सुबह उनके मोबाईल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल से काल किया और रंगदारी मांगते हुए कहा

कि उन्हें एक करोड़ रुपये की रकम पहुंचाए अन्यथा बुरा नतीजा भुगतने को तैयार रहे। इसके बाद काल करने वाले व्यक्ति ने फोन काट दिया उसके बाद उसका मोबाईल स्विच ऑफ बताने लगा। एक करोड़ रुपये रंगदारी की बात सुनकर उक्त कारोबारी के होश उड़ गए और उसने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इस सम्बंध में घोरावल कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगर के एक व्यापारी ने उन्हें सूचना दिया है कि रविवार सुबह अज्ञात नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal