बसंत पंचमी स्नान पर्व पर सिविल डिफेन्स ने तीर्थ यात्रियो की सेवा में डटे रहे

कड़ाके की ठन्ड में स्नान के दौरान कई लोग हुये अचेत

प्रयागराज जिलाधिकारी/ नियन्त्रक सिविल डिफेन्स संजय खत्री के आदेशानुसार नगर सहित माघ मेले में शान्ति व्यवस्था भीड़ नियन्त्रण संदिग्ध व्यक्तीयो पर नजर पल पल की सूचना कन्ट्रोल रूम को देते रहे वालेन्टियर्स। मेले में आये श्रृद्धालूओ तीर्थ यात्रियो के बिछड़े परिजनों को मिलाया स्नान के दौरान जिन लोगो के कपड़े चोरी हुये उन्हें धोती शाल कम्बल गमछा देकर सहायता शिविर में भोजन कराया। डिप्टी कन्ट्रोलर नरेन्द्र शर्मा चीफ वार्डेन अनिल कुमार डिप्टी चीफ सादिक हुसैन सिद्दीकी ए डी सी राकेश कुमार तिवारी के निर्देशन में माघ मेले में आये तीर्थयात्रीयो की अपार भीड़ को नियन्त्रित करने में पुलिस प्रशसन के साथ सुबह 4 बजे से मुस्तैद रहे सिविल डिफेन्स के वालेन्टियर्स। स्नान के दौरान अचेत व्यक्तियो को एम्बुलेस से चिकित्सालय भेजा गया। स्नान घाटो से तीन सन्दिग्ध महिलाओ को पुलिस के हवाले किया।
सिविल डिफेन्स के जवान स्नान घाटो को खाली कराने कोविड गाइड लाइन के पालन को प्रेरित करते रहे। मण्डलायुक्त संजय गोयल के साथ मेले का भ्रमण किया। स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी डिविजनल वार्डेन महेन्द्र सक्सेना मार्कन्डेय राय ज्ञानेश्वर शर्मा शिवम पाण्डे चिरौजी लाल प्रदीप पटेल संतोष मिश्रा मीना निषाद सुरेन्द्र यादव अजय कुमार सिंह रोशन लाल भारतीया रमाकान्त रजनी सिंह फूलचन्द के साथ फाफामऊ रेलवे स्टेशन बड़ी स्टेशन बस स्टैन्ड अरैल घाट पीपे के पुलो पर सहयोग में वालेन्टियर्स तैनात रहे।
रवि शंकर द्विवेदी
स्टाफ आफिसर/ मीडिया प्रभारी सिविल डिफेन्स प्रयागराज

Translate »