ग्लोबल आई केयर के सहयोग से निरुद्ध बंदियों की जांच के पश्चात दवा चश्मे का वितरण
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार बुलन्दशहर निरुद्ध बंदियों की निःशुल्क आंखों की जांच के पश्चात दवा और चश्मो का वितरण किया गया। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला कारागार बुलन्दशहर में निरुद्ध ऐसे बन्दी जिनकी आंखें की रोशनी कम है, ऐसे बंदियों का निःशुल्क आंखों की जांच कर दवा के साथ चश्मे का वितरण किया गया।

जिसमें जिला चिकित्सालय के सहयोग के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से कारागार में ही आंखों की जांच हेतु आवश्यक मशीनें स्थापित किया गया है। ग्लोबल आई केयर बुलन्दशहर के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन करा कर दवा के साथ 100 नग चश्मे का भी वितरण किया गया।इसी कड़ी में बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर जिला अंधता नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से विगत दिनों जांच के उपरांत सभी बन्दी महिला पुरुषों को चश्मे का भी वितरण किया गया।चश्मे पाकर सभी निरुद्ध महिला, पुरुष बंदी काफी खुश दिखाई दिये, जेल प्रशासन की पहल की सभी ने प्रसंशा किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal