म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव के बनवासी सेवा आश्रम मोड़ के समीप दुद्धी रोड़ से चार चोरो को उस समय गिरफ्तार किया जब वे चोरी के सामान सहित सामान बेचने दुद्धी जा रहे थे मुखबिर की सटीक सूचना पर हुई इस कार्यवाही से क्षेत्र में चर्चा व्याप्त है। जनचर्चा पर अगर गौर करे तो क्षेत्र में खुली कबाड़ के दुकानों के कारण विगत कई माह से चोरियों की घटनाएं में काफी बृद्धि हुई है खैराही गांव स्थित जल निगम के स्टोर जो जे इंफ्रा नामक कंपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा है कि स्टोर कैंपस से 160 नग जे बोर्ड की चोरी हुई थी इसकी
सूचना पुलिस को दी गई थी पुलिस द्वारा लगातार घटना का पर्दाफाश करने का कोशिश किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चार शातिर चोर कुछ सामान लेकर उसे बेचने के फिराक में दुद्धी रोड पर बनवासी सेवा आश्रम मोड़ के आगे खड़ा है सूचना मिलते ही पुलिस बिना समय गवाएं मौके पर पहुंच उन्हें दबोच लिया। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एसआई कुमार संतोष, ओ.पी सिंह, का.आशीष सिंह पटेल,प्रवीण कुमार राय, अहमद अली ,कुन्दन सिंह व महिला काँटेबल अर्चना वर्मा द्वारा मय सामान चारो को गिरफ्तार कर थाने लाया गया पूछ ताछ के दौरान ज्योति प्रकाश उर्फ सोना पुत्र घनुषधारी 23 वर्ष, ज्ञान चन्द पुत्र भगवान दास 20 वर्ष दोनों निवासी ज्वारीड़ार थाना चोपन व द्वारिका पुत्र राम दास खरवार 24 वर्ष,निवासी बभनी थाना बभनी, रिंकू जायसवाल पुत्र गौरी जायसवाल 27 वर्ष निवासी रन टोला थाना म्योरपुर के रूप में पहचान हुई। जिन पर मुकदमा अपराध संख्या 22/22 380 आईपीसी के तहत गिरफ्तार के कर लिया गया तलासी के दौरान ज्योति प्रकाश उर्फ सोना के पास 1 नग नाजायज चांकु व रिंकू जायसवाल के पास 12 बोर कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ अभियुक्तों को चिकित्सीय परीक्षण के बाद न्यायालय भेज दिया गया ।