बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।राजकीय गल्ला गोदाम पर पोर्टल बंद हो जाने के कारण किसानों के धान की खरीदी नहीं हो पा रही है पहले किसानों को लालच देकर उनके धान का वजन करा दिया गया अचानक पोर्टल बंद हो गया किसान अपने धान को लेकर चिंतित थे ही तभी वृहस्पतिवार की रात में अचानक बारिश हो जाने के कारण वजन किया गया सैकड़ों कुंतल धान भीग गया अब उनके लिए इस बात की चिंता सताने लगी कि भींगे धान का करें क्या और कहां लेकर जाएं।

किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

बभनी।में किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है रामजीत, कुवंर सिंह, मुकेश, राधेश्याम समेत अन्य किसानों ने बताया कि उनके द्वारा इस उम्मीद के साथ खेती की जाती है कि उन्हें अपना उचित मूल्य मिल सके पर हर वर्ष की यह दशा होती है कि उनका पूरा धान बिक ही नहीं पाता है जिससे वे

आस-पास के व्यापारियों के पास औने पौने दाम में बेंच देते हैं लेकिन इस वर्ष तो बेचने के लायक ही नहीं रहा।जो बिक गया उसका भुगतान अधर में फंस गया।जिसको लेकर किसानों में आक्रोश बढता जा रहा है।किसानों का कहना है कि अगर खरीदे हुए धान का भुगतान नहीं हुआ तो हम सभी किसान गोदाम पर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हैं।प्रदेश सरकार द्वारा अचानक बिना सूचना के पोर्टल बन्द करने से किसानों मे अशंतोस ब्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal