असनहर गांव बना दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

गड्ढायुक्त मुख्य मार्ग पर बड़ी दुर्घटना होने की आशंका।

बभनी।रेनुकुट अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर बभनी थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी परअसनहर गांव गड्ढायुक्त हो चुका है जो हमेशा दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं लोगों के दरवाजे के सामने सड़कें जर्जर

अवस्था में हो चुकी हैं जहां सड़कों के हालात सही न होने के कारण पटरियों हम पर बड़ी-बड़ी ओवरलोड वाहनों का आवागमन होता है और पीकअप तो फर्राटे मारते हुए चलते हैं जिसकी दहशत के कारण लोग अपने बच्चों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने देते हैं इतना ही नहीं बल्कि कितनी बार गाड़ियां लोगों के घरों में भी धक्का मार चुकी हैं जिसमें मवेशी बंधे होते थे अब लोग वहां मवेशियों को बांधना बंद कर दिया।ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए रामफल भोला राजन राम नरेश दुर्गावती समेत अन्य लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग की है। जब इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता जितेंद्र तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दो दिन में आता हुं आने के बाद देखकर सड़क मरम्मत का काम करा दिया जाएगा।

Translate »