क्राइम ब्रांच व थाना दुद्धी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या की घटना का सफल अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)- दिनांक 03.02.2022 को थाना दुद्धी पुलिस को सूचना मिली कि राजीव श्रीवास्तव पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी वार्ड नं-06 कस्बा थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र की बीती रात 22.30 बजे के करीब अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनके घर में उनकी हत्या कर दी गयी है । उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी ममता श्रीवास्तव की तहरीर पर थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/2022 धारा-302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0), अपर पुलिस अधीक्षक(आप0) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देष दिये गये । क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना दुद्धी की टीमों का गठन किया गया ।
इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया, इसी क्रम में आज दिनांक 04.02.2022 को स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना दुद्धी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त विण्ढ़मगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कही भागने के फिराक में है उक्त सूचना पर गठित टीम द्वारा विण्ढ़मगंज रेलवे स्टेशन गेट से लवकुश श्रीवास्तव पुत्र प्रभुलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम कोसडेहरा, थाना केतार, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया । तलाशी लेने पर उसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा बताया कि मृतक की पत्नी ममता श्रीवास्तव से काफी समय से प्यार करता हूं वह भी मुझसे प्यार करती है। बीती रात हम दोनो ने मिलकर प्लास्टिक की पाइप से गला दबा कर हत्या कर दी थी इसके उपरान्त मृतक की पत्नी ममता श्रीवास्तव को उसके मकान से गिरफ्तार किया इसके द्वारा भी जुर्म स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
- लवकुश श्रीवास्तव पुत्र प्रभुलाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम कोसडेहरा, थाना केतार, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) ।
- ममता श्रीवास्तव पत्नी राजीव श्रीवास्तव नि0 वार्ड नं0 06 थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी:-
- हत्या में प्रयुक्त प्लास्टिक की सफेद पाइप ।
- एक अदद तमंचा .315 बोर ।
- दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
- तीन अदद मोबाइल फोन ।
अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
- प्रभारी निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
- निरीक्षक साजिद सिद्धीकी, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 सुश्री सरोजमा सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 श्री अमित त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 श्री विमलेश कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 जयप्रकाश शर्मा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 हरिकेश यादव, का0 रितेश पटेल स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
- का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कश्यप, का0 अमित सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र ।
- का0 प्रदीप राय, का0 शम्भू प्रसाद थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र । पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा हत्या के इस संगीन अपराध में त्वरित कार्यवाही पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार रू0 25000/- से पुरस्कृत किया गया।