वाराणसी सेन्टर जेल से आए जगदम्बा दुबे जेलर का हुआ स्वागत
पूर्व में अधीक्षक के द्वारा सहेजें गए धरोहर को सम्भालने की होगी चुनौती

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार गुरमा में 28 जून 2021 को अधीक्षक मिजाजी लाल का स्थानांतरण बुलन्दशहर हो जाने के बाद यह पद खाली था। जो मिजाजी लाल ने अपने चार साल के कार्यकाल में उजड़े हुए चमन को बनाने संवारने के साथ बंदियों के शारीरिक, मानसिक, स्वास्थ्य, शैक्षणिक, कुटिर उद्योग के साथ तमाम विकास योजनाओं का धरोहर सहेज कर गये थे, इसके बाद अनिल सुधाकर जेलर 7 माह तक कार्यभार संभाला जो पूर्व में सहेजें गए धरोहर के ऊपर कालिमा की छाया डालते हुए 31जनवरी 2022 को कार्यमुक्त हो गये। इसके पश्चात जेल प्रशासन के द्वारा वाराणसी सेन्टर जेल से जगदम्बा दुबे जेलर को जिला कारागार गुरमा के अधीक्षक पद पर एक फरवरी से नियुक्त कर दिया गया जिसका जिला कारागार के समस्त स्टापो ने जोरदार स्वागत किया। अब देखना है कि पूर्व अधीक्षक मिजाजी लाल के सहेजें गए फूलवारी, हरियाली धरोहर को कहा तक सम्भाल कर रख सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal