रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा गांव में गुरुवार को ट्रक व टैम्पो की जोरदार टक्कर में एक कि मौत हो गयी व दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार चपकी थाना बभनी निवासी मोहन सोनी 42 पुत्र भगवान दास गुरुवार को टेम्पो से जरहा साप्ताहिक बाजार गया था बाजार से रात लगभग 10 बजे वापस अपने घर जाते वक्त अजिर नदी के पास रेनुकूट की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।टक्कर लगने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी।घायलावस्था में टेम्पो चालक रामनरेश व मोहन सोनी को बभनी चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने मोहन सोनी को मृत घोषित कर दिया।शुक्रवार को सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को बीजपुर थाने लाया गया जहाँ पंचनामा के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal