सोनभद्र- जनपद के घोरावल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार बिंदेश्वरी सिंह राठौर ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी तथा प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा- पूरा प्रयास करूंगी। पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस प्रत्याशी बड़हर राजघराने की बहू श्रीमती राठौर ने बताया कि क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस के प्रति जनता का झुकाव बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में वह बहुत ही उत्साहित हैं। उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि
वह घोरावल विधानसभा क्षेत्र के किसानों की सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा और युवाओं को रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगी उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देगी।-बिंदेश्वरी सिंह राठौर ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी जी की प्रतिज्ञा किसानों का पूरा कर्जा माफ, बिजली का बिल हाफ, 20 लाख युवाओं को रोजगार, एनम और आशा कार्यकर्ताओं को दस हजार रुपए महीने का वेतन आदि जो प्रतिज्ञाएं हैं पूरी तरह प्रदेश में सफलता मिलने पर क्रियान्वित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में घोरावल विधानसभा के प्रभारी झारखंड के विधायक रामचंद्र सिंह समेत कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फरीद अहमद, प्रदेश कांग्रेस सचिव कमलेश ओझा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, अरविंद सिंह, जितेंद्र पासवान, जगदीश मिश्रा, विनोद तिवारी नामवर सिंह कुशवाहा, उषा चौबे, विमला देवी, युवक कांग्रेस के धीरज पांडेय, अमित चौबे, राजबली पांडेय, विनय कांत चौबे, संगीता श्रीवास्तव, सोनी गुप्ता, रमाशंकर यादव, संगीता खरवार, अवनीश राजपूत, सत्यम पांडेय, बंशीधर पांडेय, लल्लूराम पांडेय, प्रदीप चौबे समेत भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।