
सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली में स्टेशन स्तरीय एनटीपीसी ओपन कॉम्पटिशन फॉर एग्जीक्यूटिव टैलंट का आयोजन।
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में स्टेशन स्तरीय एनटीपीसी ओपन कॉम्पटिशन फॉर एग्जीक्यूटिव टैलंट (एनओसीईटी) का आयोजन मुख्य अतिथि, श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। एनओसीईटी (NOCET) का उद्देश्य डीजीएम स्तर तक के युवा कार्यपालकों के बीच टीम वर्क, इनोवेशन, क्रिएटिविटी, बिजली उत्पादन की तकनीक एवं कार्य कुशलता को बढ़ाना है।
स्टेशन स्तरीय एनटीपीसी ओपन कॉम्पटिशन फॉर एग्जीक्यूटिव टैलंट (एनओसीईटी) में कुल तीन टीमों – टीम सिंगरौली चैलेंजर, टीम संरक्षण, टीम सृजन ने भाग लिया। शोभित महेश्वरी, वरिष्ठ प्रबंधक (ईईएमजी), पी के सिंह, प्रबंधक (टीएडी), ब्रजेंद्र सिंह, प्रबंधक (ईईएमजी) की टीम सिंगरौली चैलेंजर्स विजेता के रूप में उभरी। विजेता टीम 8 फरवरी, 2022 को उत्तरीय क्षेत्रीय स्तर एनओसीईटी (NOCET) में भाग लेगी।
सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण ), बिजॉय कुमार सिकदर, विभाग प्रमुख (मानव संसाधन), और एच सी वर्मा, ईडीसी एसोसिएट ने निर्णायक की भूमिका अदा की ।
कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विभाग के पुरुषोत्तम लाल, उप महाप्रबंधक, असीम शेखर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal