सागोबांध-सोनभद्र(विवेकानंद)- बभनी वन रेंज के कोंगा से बैना तथा बैना से जीगन टोला 6 किलोमीटर सड़क लाखो रुपए की लागत से ग्राम सड़क योजना के तहत मार्ग का निर्माण हो रहा है। इस मार्ग निर्माण में ठेकेदारों द्वारा जबरदस्त धांधली व व्यापक पैमाने पर रिंगवाल मे अवैध बालू बोल्डर का

खनन कर प्रयोग किया जा रहा है। इस अवैध खनन से उत्तर प्रदेश सरकार की लाखों का राजस्व की हानि हो रही है बैना चौराहा से करीब 1 किलोमीटर पूरब जिगन टोला धाम के पास रिंग वाल बनाया जा रहा है जिसमें पागन नदी से अवैध रूप से बालू व बोल्डर का खनन कर प्रयोग किया जा रहा है। सोचने वाली बात यह है कि ग्रामीण लोग अपने घर मकान बनाने के प्रयोग हेतु एक ट्रैक्टर बालू नदी से लाता है तो वन विभाग व

पुलिस द्वारा तुरंत ही ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया जाता है और मोटी रकम का जुर्माना लगाया जाता है और यहां ठेकेदारों द्वारा सैकड़ों ट्रैक्टर बालू बोल्डर खनन कर निर्माण हो रहा है परंतु सम्बन्धीत विभाग आंख में पर्दा डाली हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग के लिए कानून होता है और बड़े ठेकेदारों के लिए कुछ भी नहीं। इस संबंध में बभनी रेंजर से बात किया गया तो बताया कि आज मै निरीक्षण करता हूं यदि रिंगवाल में बैना के पागन नदी से अवैध खनन कर बालू , बोल्डर की आपूर्ति की जा रही है तो कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal