जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन, यूपी सरकार के पूर्व मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा सोनभद्र के कद्दावर कांग्रेसी नेता शत्रुंजय मिश्रा को जिले का मीडिया प्रवक्ता और आकृति निर्भया को मीडिया क्वाडिनेटर नियुक्त किया है। बताते चले कि शत्रुंजय मिश्रा काफी लंबे समय से पार्टी में सक्रिय रूप से पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। इसके पहले वे युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष, जिला सचिव, लोकसभा महासचिव, के अलावा असम,जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेदारियों को निभा चुके है। ऐसे में इनको मीडिया प्रवक्ता

नियुक्त किए जाने से से जिले के पदाधिकारियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। वहीं आकृति निर्भया भी पार्टी में सक्रिय रूप से संगठन के कार्यों को निभा रही हैं और पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई हैं जिसको देखते हुए उन्हें भी मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित स्वागत सम्मान के दौरान दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष फरीद अहमद, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, वरिष्ठ व कद्दावर कांग्रेस नेता राजेश द्विवेदी, अरविंद सिंह, जगदीश मिश्रा, जितेंद्र पासवान, उषा चौबे, मुस्ताक अहमद, प्रदीप चौबे, सूरज यादव,निगम मिश्रा सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal