पांच पंचवर्षीय योजना बीतने के पश्चात भी 3 किमी सड़क गड्ढा मुक्त सड़क योजना से रहा अछुता
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र रुदौली से मकरीबारी 3 किमी सड़क 25 वर्षों से आज के परिवेश में भी उपेक्षित है। जगह जगह गड्ढों में तब्दील सड़क पर आम जनमानस को आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ती है।जब कि इस सम्बन्ध में
समय-समय पर हमेशा ग्रामीणों और पूर्व प्रधानों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते चले आ रहे लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई। जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध में नव निर्वाचित प्रधान शिवशंकर पाल ने बताया कि यह सम्पर्क मार्ग नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के मकरीबारी के सम्पर्क मार्ग को जोड़ती हुई मारकुंडी मीना बाजार से जिला मुख्यालय के सम्पर्क मार्ग को जोड़ती है। इतनी महत्वपूर्ण सम्पर्क मार्ग होते हुए भी आज तक उपेक्षित है उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।