एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में दिनांक 30/01/2022 को स्वस्थ भारत थीम को महत्व प्रदान करने के लिए आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्य महाप्रबंधक, श्री बसुराज गोस्वामी द्वारा साइकिलिंग क्लब का शुभारंभ शुरू किया गया । इस साइकिलिंग रैली का उद्देश्य कोरोना काल में स्वास्थ्य, फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करना और स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी आवासीय परिसर में साइकिलिंग रैली का आयोजन किया गया था ।
इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ते हुए कहा कि आजकल की गतिहीन जीवन शैली में मानसिक और शारीरिक फिटनेस दोनों को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। साइकिल चलाना एक ऐसा साधन है जो न केवल आर्थिक रूप से मददगार है बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है। इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा की अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग कर स्वस्थ रहें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें।
यह साइकिल रैली दो भाग – शॉर्ट ट्रिप और लॉन्ग ट्रिप में आयोजित की गयी । लॉन्ग ट्रिप एनटीपीसी सिंगरौली अम्बेडकर भवन से वेवा क्लब एनटीपीसी विंध्याचल तक और शॉर्ट ट्रिप अम्बेडकर भवन से एनटीपीसी सिंगरौली प्रसाशनिक भवन तक थी। साइकिल रैली में 7 वर्ष के बच्चों से लेकर 60 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के कुल 100 लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री के गोपाला कृष्णा, महाप्रबंधक (ऐश हैंडिलिंग), श्री बी एन झा, महाप्रबंधक (मैकानिकल अनुरक्षण), श्री ए के सिंह महापप्रबंधक (प्रचालन) श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (इलैक्ट्रिकल एवं सी एंड आई), श्री बिजोय कुमार सिकदर , विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन ) एवं अन्य अपर महाप्रबंधक गण, जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
इस साइकिल रैली का आयोजन मनोरंजन केंद्र के अध्यक्ष, श्री डीके सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर), उपाध्यक्ष श्री जेपी कुशवाहा, वरिष्ठ प्रबंधक (पी एंड एस), एवं स्पोर्ट क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया।
कर्मचारियों के समग्र स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने के लिए एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा भविष्य में भी विभिन्न मनोरंजक और फिटनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।