पंकज सिंह
म्योरपुर-सोनभद्र- म्योरपुर थाना क्षेत्र के म्योरपुर स्थानीय कस्बा सहित परनी,कुंडाडीह, पड़री, गड़िया, डडीहरा, रासपहरी, खैराही,किरवानी,रनटोला, जामपानी, सूपाचुआ, लीलासी, कुदरी, आरंगपानी, किरविल सहित दो दर्जनों से अधिक गांव में लीलासी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष व एसआई ओपी सिंह तथा सीआरपीएफ के जवानों ने फुट पेट्रोलिंग किया। इस

दौरान ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया गया ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लिलासी चौकी इंचार्ज श्री सिंह ने कहा कि गांव मे कोई भी संदिग्ध ब्यक्ति अगर दिखता है तो तुरंत पुलिस को सूचना करें। अपील किया कि विधानसभा चुनाव मे आप निर्भीक होकर मतदान करें कहा

कि किसी के भी बहकावे में ना आए जो प्रत्याशी आपको अच्छा लगता है आप उसे ही वोट करें उन्होंने बताया कि यह फुट पेट्रोलिंग गांव-गांव में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए किया जा रहा है कहा कि कोई प्रत्याशी अगर मुर्गा दारू खिलाता पिलाता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें त्वरित पुलिस कार्यवाही करेगी।कुन्दन सिंह, राम कृष्ण प्रधान, देव करन राजपूत, अहमद अली, आशीष सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal